24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : बेला रेल पहिया कारखाना के पास हॉल्ट बनाने और पाटलिपुत्र तक ट्रेन चलाने की मांग

Saran News : बेला रेल पहिया कारखाना के पास एक हॉल्ट स्थापित करने और वहां से पाटलिपुत्र तक डेमू अथवा मेमू ट्रेन चलाने की मांग की है.

दरियापुर. वरिष्ठ कांग्रेस नेता व कृषक समाज कल्याण संस्थान के सचिव मनोज पांडेय उर्फ मुन्ना पांडेय ने रेलवे अधिकारियों से मुलाकात कर बेला रेल पहिया कारखाना के पास एक हॉल्ट स्थापित करने और वहां से पाटलिपुत्र तक डेमू अथवा मेमू ट्रेन चलाने की मांग की है. इस संबंध में उन्होंने रेल पहिया कारखाना के प्रधान मुख्य प्रशासनिक अधिकारी तथा ट्रैक्शन एंड रोलिंग स्टॉक्स, रेल भवन के सदस्य ब्रजमोहन अग्रवाल को एक ज्ञापन सौंपा. मनोज पांडेय ने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि यदि बेला में हॉल्ट बनता है और पाटलिपुत्र तक ट्रेन चलायी जाती है, तो इसका लाभ दरियापुर, परसा, अमनौर और मढ़ौरा प्रखंडों के हजारों लोगों को मिलेगा. उन्होंने यह भी कहा कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए पटना आना-जाना बेहद आसान हो जायेगा, जिससे शिक्षा, रोजगार और चिकित्सा जैसी आवश्यक सेवाओं तक पहुंच बेहतर होगी. बेला में हॉल्ट बनाये जाने की मांग को लेकर क्षेत्रीय जनता, विशेषकर किसान वर्ग में खुशी और उम्मीद की लहर है. लोगों का मानना है कि इससे क्षेत्र का विकास और कनेक्टिविटी दोनों बेहतर होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel