छपरा. सारण के मांझी गढ़ से अटल रामघाट तक रिवर फ्रंट बनाने की मांग महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने की. उन्होंने बुधवार को लोकसभा में शून्य काल एवं नियम-377 के अधीन अविलम्बनीय लोक महत्व के सूचना के अंतर्गत उक्त मामाला उठाया. उन्होंने कहा कि मांझी प्रखंड में एक बहुत ही ऐतिहासिक स्थली मांझी गढ़ है. जो सरयू(घाघरा) नदी के किनारे अवस्थित है. यहां 13 वीं सदी के प्रतापी राजा वीर मकर मांझी के किले का अवशेष देखने के लिए देश-विदेश से बड़ी संख्या में लोग आते हैं. यह क्षेत्र उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद का सीमा भी है. ऐसे ऐतिहासिक स्थल को पर्यटन के दृष्टि से विकसित करने की अति आवश्यकता है. इसीलिए मांझी गढ़ से अटल रामघाट, तक सरयू नदी के किनारे रिवर फ्रंट बनाकर बिहार का एक बहुत बड़ा पर्यटन स्थल विकसित किया जा सकता है. श्री सीग्रीवाल ने सदन के अध्यक्ष के माध्यम से जलशक्ति मंत्री एवं पर्यटन मंत्री से अनुरोध किया कि रिवरफ्रंट बनाया जाए. इससे पर्यटन को बढावा मिलेगा और रोजगार भी पैदा हो सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है