नगरा. प्रखंड क्षेत्र की कादीपुर पंचायत के वार्ड संख्या एक, दो और तीन में बिजली आपूर्ति बाधित रहने से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. चार दिन पहले 63 केवीए जल चुके ट्रांसफाॅर्मर के अब तक नहीं बदले जाने को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. ग्रामीणों ने सौ केवीए ट्रांसफाॅर्मर लगाने की मांग करते हुए जनप्रतिनिधियों और विभागीय उदासीनता पर नाराजगी जतायी. ग्रामीणों का कहना है कि ट्रांसफाॅर्मर जलने के बाद से वे लगातार विभागीय अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं, लेकिन सिर्फ आश्वासन मिल रहा है. इससे तंग आकर ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर हंगामा किया और कुछ समय के लिए मार्ग बाधित कर दिया. सूचना पर नगरा थाने की पुलिस के साथ बिजली कंपनी के कर्मी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त करवाया. साथ ही ट्रांसफाॅर्मर जल्द बदलने का आश्वासन दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि अगर शीघ्र ट्रांसफाॅर्मर नहीं बदला गया तो वे सांसद तक अपनी बात पहुंचायेंगे और बड़ा आंदोलन करेंगे. वहीं स्थानीय लोगों में सरपंच तमन्ना आलम, नितिन कुमार, कौशर, रफी आलम, इमरान अंसारी, गुड्डू कुमार, मुमताज आलम, हेदायतुल्लाह अंसारी, महबूब अली, जमील अनवर, मो अयान, सोनू अली, जाकिर, मसरूर अहमद, इमामुल, शाहिद, राजा कुमार सहित लगभग 50 लोगों ने कहा कि भीषण गर्मी और रात में अंधेरे के कारण बुजुर्गों और बच्चों को काफी परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वे मामले में हस्तक्षेप कर तत्काल नया ट्रांसफाॅर्मर लगवाएं.
ताजपुर वार्ड में बदला ट्रांसफाॅर्मर, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
दाउदपुर/मांझी. प्रखंड के ताजपुर वार्ड नंबर दो में जला हुआ ट्रांसफाॅर्मर बदलने की ग्रामीणों की मांग आखिरकार पूरी हो गयी. पांच दिन पूर्व 63 केवीए का ट्रांसफाॅर्मर जल जाने से सैकड़ों घरों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी थी, जिससे प्रचंड गर्मी में ग्रामीण, विशेषकर बच्चे और बुजुर्ग, बेहद परेशान थे. इस समस्या को लेकर जेडीयू के सामाजिक कार्यकर्ता निरंजन सिंह ने सारण आयुक्त से बात कर ट्रांसफाॅर्मर को 100 केवीए में बदलने की मांग की. उनकी पहल पर विभाग ने छठे दिन नया 100 केवीए ट्रांसफाॅर्मर लगवा दिया. इसके बाद गांव में बिजली लौटते ही ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और खुशी का माहौल बन गया. ग्रामीणों ने सारण आयुक्त और निरंजन सिंह का आभार जताया. मौके पर राजेश सिंह, ब्रजेश सिंह, विनोद सिंह, अमन सिंह, नीतीश कुमार सिंह, अरविंद सिंह और पिंटू यादव मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है