अमनौर. सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल जल का लाभ नहीं मिलने को लेकर धरहरा खुर्द पंचायत के पांच दर्जन से अधिक लोगों ने अमनौर-भेल्दी मुख्य सड़क धरहरा गांव के पास सड़क जाम कर सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन किया. बुधवार को पांच दर्जन से अधिक लोगों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि सरकार व विभाग की लापरवाही के कारण धरहरा खुर्द पंचायत स्थित वार्ड संख्या 10 में विगत कई वर्षों से सात निश्चय योजना अंतर्गत हर घर नल जल योजना का लाभ नहीं मिल पाया है. भीष्म गर्मी के त्रासदी लोग झेल रहे हैं वहीं नलों के भी जल स्तर काफी नीचे चले जाने से आम जनता काफी परेशान है. अभी के समय एकमात्र सहारा नल जल रही गया है लेकिन आज भी कहीं ना कहीं प्रशासनिक उदासीनता कहे या लापरवाही या कहे वार्ड सदस्यों में एक दूसरे से टकराव जिसके कारण बहुत से वार्ड में अभी तक नल जल आपूर्ति का कार्य पूरा नहीं हो पाया है. वहीं अब पीएचडी इस कार्य को ठेकेदार के माध्यम से कर रही है लेकिन वह भी कहीं ना कहीं फेल साबित हो रहे हैं. पंचायत के मुखिया एवं वार्ड सदस्य से भी लोग काफी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि ना वार्ड सदस्य ना मुखिया इस बारे में संज्ञान लेते हैं अभी तक हम लोगों को नल जल का पानी नहीं मिला जबकि अभी इतनी भीषण गर्मी पड़ रही है. लोग परेशान है. इधर सड़क जाम की सूचना पर अमनौर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझा कर शांत किया और यातायात बहाल किया. मुखिया प्रतिनिधि दिलीप सिंह बताया गया कि वह मामला पीएचडी का है हालांकि अभी तक लोगों ने मुझे नहीं बताया है अगर मुझ तक इस बात आती है तो मैं इस समस्या का निदान हर हाल करने का प्रयास कराता. प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से राजेश महतो, हरिशंकर साह, अर्जुन साह, ओमप्रकाश महतो, नंद किशोर सिंह, चन्दन कुमार सिंह, बबलू कुमार आदि लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है