छपरा. अखिल भारतीय पेंशनर्स फेडरेशन के आह्वान पर सारण जिला शाखा के तत्वावधान में मंगलवार को सारण समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारियों ने परिसर में अपने मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की. धरना कि अध्यक्षता एसोसियेशन के अध्यक्ष सत्येन्द्र प्रसाद यादव ने किया. मुख्य वक्ता वैधनाथ प्रसाद, जिला सचिव उपेन्द्र नाथ पाण्डेय, प्रमण्डलीय सचिव रामविचार सिंह, राम कुबेर सिंह, दत्ता बाबु आदि ने अपनी मांगों को दोहराते हुए बताया कि सरकार चार श्रम कानुन को निरस्त करे, 95 इपीएफ पेशन सिस्टम को लागू किया जाए, 8 वीं वेतन कमीशन के सिफारिश को जल्द लागू किया जाए, करोना काल से रोक कर रखा गया 18 माह का मंहगाई भत्ता का भुगतान किया जाए, सभी पेशर्नरों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ मुहैया कराया जाए, वरिष्ट नागरिकों को रेलवे में विशेष सुविधा दी जाए, पेंशनर के कमुटेशन अवधि को 15 वर्ष के स्थान पर 11 वर्ष किया जाए. प्रदर्शन के पश्चात डीएम के माध्यम से मांग पत्र प्रधानमंत्री को प्रेषित किया गया. इस अवसर पर सत्येन्द्र प्रसाद यादव, बैद्यनाथ प्रसाद, उपेन्द्र नाथ पाण्डेय, विन्नी उपाध्याय, ब्रज किशोर सिन्हा, राम कुबेर सिंह, ललन हरिजन, राम विचार सिंह, श्रीकृष्णा सिंह, भगवान लाल, काशी नाथ प्रसाद, हरि नारायण सिंह, राज किशोर सिंह, राधा देवी, विक्रमा सिंह, अर्जुन सिंह, विशनुदेव प्रसाद आदि शामिल थे. इस अवसर पर स्व भोला शर्मा की पुण्य तिथि पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है