दरियापुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के धर्मांगत गांव स्थित एक घर में पुलिस ने शनिवार की देर रात दलबल के साथ छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने छुपा कर रखा हुआ देसी कट्टा बरामद किया. वहीं पुलिस ने मौके से कट्टा रखने के आरोप में 17 वर्षीय किशोर नीतीश कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया. स्पेक्टर सह थानाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद ने बताया कि सअनि इंद्रजीत कुमार पुलिस बल के साथ शनिवार की देर रात गश्त में निकले थे. इसी बीच उनको सूचना मिली कि धर्मांगत गांव के सुचिंद्र राय का पुत्र नीतीश कुमार अपने घर में देसी कट्टा छुपा कर रखा है. इसके बाद सअनि इंद्रजीत कुमार पुलिस बल के साथ सुचिंद्र राय के घर पर पहुंच गए. फिर घर की तलाशी शुरू की. तलाशी के दौरान एक कमरे में रखे टीवी के पीछे छुपा कर रखा देसी कट्टा बरामद हुआ.पुलिस को देखते ही नीतीश कुमार भागने की कोशिश करने लगा. जिसे पुलिस बल ने खदेड़ कर पकड़ लिया. पुलिस गिरफ्तार नीतीश कुमार का अपराधिक इतिहास खंगाल रही है.
मारपीट के मामले में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी
मकेर. थाना क्षेत्र के नंदन कैतूका निवासी मिथलेश शर्मा की पत्नी चंदा देवी ने पुत्र के साथ मारपीट करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी. प्राथमिकी में बताया गया है कि युवक नाच देखकर घर लौट रहा था. तभी गांव के अंकित कुमार शर्मा, विक्की कुमार शर्मा, रामबाबू कुमार शर्मा, रौशन कुमार शर्मा तथा सूरज कुमार शर्मा द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है