परसा. परसा थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत जब्त की गयी शराब को शनिवार को विधिसम्मत प्रक्रिया के तहत नष्ट कर दिया गया. थाना परिसर में 175 लीटर अंग्रेजी शराब और 52 लीटर देसी शराब, कुल 227 लीटर शराब का विनिष्टीकरण किया गया. यह शराब थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में दर्ज अलग-अलग मामलों में उत्पाद अधिनियम के तहत जब्त की गयी थी और इसे साक्ष्य के रूप में संकलित किया गया था. वरिष्ठ अधिकारियों की अनुमति मिलने के बाद, विनिष्टीकरण की प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न किया गया. विनिष्टीकरण की प्रक्रिया सीआइ जगजीवन भारती, थानाध्यक्ष सुनील कुमार, शीतलाल प्रसाद गुप्ता, और अंचल क्लर्क नवीन कुमार की निगरानी में संपन्न हुई. शराब को पहले मात्रा के अनुसार मापा गया, फिर निर्धारित प्रक्रिया के तहत गड्ढे में डालकर मिट्टी से ढक दिया गया, जिससे इसका पुनः उपयोग असंभव हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है