21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : गड़खा व मढ़ौरा प्रखंड के छह पंचायतों में आयोजित हुआ विकसित कृषि संकल्प अभियान

Saran News : भारत सरकार के विकसित कृषि संकल्प अभियान के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र, मांझी द्वारा जिले के गड़खा प्रखंड के मीठेपुर, प्रखंड मुख्यालय एवं श्रीपाल बसंत तथा मढ़ौरा प्रखंड के शिल्हौरी, प्रखंड मुख्यालय एवं तेजपुरवा सहित कुल छह पंचायतों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

मांझी. भारत सरकार के विकसित कृषि संकल्प अभियान के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र, मांझी द्वारा जिले के गड़खा प्रखंड के मीठेपुर, प्रखंड मुख्यालय एवं श्रीपाल बसंत तथा मढ़ौरा प्रखंड के शिल्हौरी, प्रखंड मुख्यालय एवं तेजपुरवा सहित कुल छह पंचायतों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में किसान भाई-बहनों ने भाग लिया और आधुनिक कृषि तकनीकों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की. कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र, मांझी के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ संजय कुमार राय ने केंद्र द्वारा संचालित विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों, भारत सरकार एवं बिहार सरकार की कृषि योजनाओं, पॉलीहाउस में सब्ज़ी उत्पादन, शून्य जुतायी विधि से धान की सीधी बुवाई और अरहर की उन्नत खेती संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां किसानों के साथ साझा कीं. उद्यान विशेषज्ञ डॉ जितेंद्र चंद्र चंदोला ने वैज्ञानिक विधि से फलों के बाग लगाने, उत्तम किस्म के पौधों की उपलब्धता, गड्ढा खोदने की उचित विधि एवं समय, प्राकृतिक खेती, पोषण वाटिका, ड्रोन तकनीक, और नर्सरी प्रबंधन पर विस्तार से जानकारी दी. पौध संरक्षण विशेषज्ञ डॉ जीर विनायक ने खरीफ फसलों में लगने वाले कीट एवं रोगों के प्रबंधन, मशरूम उत्पादन एवं मधुमक्खी पालन के बारे में किसानों को प्रशिक्षित किया. मृदा विशेषज्ञ डॉ विजय कुमार ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड, मृदा परीक्षण और उर्वरकों के संतुलित उपयोग पर जोर दिया. नाबार्ड सारण की डीडीएम अंशु माला ने किसान क्रेडिट कार्ड, कृषि से संबंधित वित्तीय सहायता और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी. प्रशिक्षु अनुमंडल कृषि पदाधिकारी जितेंद्र वर्मा ने जलवायु अनुकूल कृषि पद्धतियों के बारे में बताया. वहीं प्रखंड कृषि पदाधिकारी शिवजी पासवान, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी अनिल सिंह और प्रशिक्षु प्रखंड कृषि अधिकारी अंकित प्रजापति, शुभम पाल और रवि अटल ने राज्य सरकार की विभिन्न कृषि योजनाओं की जानकारी साझा की. कार्यक्रम में सैकड़ों किसानों की भागीदारी रही. आत्मा की ओर से बीटीएम अमितेश कुमार, एटीएम जूही कुमारी, विवेक कुमार, कृषि समन्वयक दूधनाथ प्रसाद, शैलेश सिंह, राजा राम राय, केशव सिंह, और किसान सलाहकार सुनील प्रसाद, दीनबंधु सिंह, अनिल राम उपस्थित रहे. मढ़ौरा प्रखंड से बीटीएम मनीष तिवारी, एटीएम धर्मेंद्र कुमार, कृषि समन्वयक नीलेश कुमार, विनय कुमार, राम विशाल यादव, रजनीकांत सिंह, परमेश्वर कुमार श्रीवास्तव एवं किसान सलाहकार विक्की आनंद, अखिलेश कुमार राम, छट्टू कुमार सिंह, सुमन कुमार तिवारी, विक्रमा तिवारी, कृष्ण कुमार राय, संतोष कुमार प्रसाद ने कार्यक्रम में भाग लिया. कृषि विज्ञान केंद्र, मांझी से राकेश कुमार और रवि रंजन, तथा इफको से संदीप कुमार और रोहित कुमार की भी उपस्थिति रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel