26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : तरैया थाने में पदस्थापित डायल 112 का सैप चालक गिरफ्तार

Saran News : तरैया थाना में प्रतिनियुक्त डायल-112 गाड़ी के सैप चालक अभिषेक कुमार सिंह को पैसों के लेन-देन और मामले को रफा-दफा करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

तरैया . तरैया थाना में प्रतिनियुक्त डायल-112 गाड़ी के सैप चालक अभिषेक कुमार सिंह को पैसों के लेन-देन और मामले को रफा-दफा करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके खिलाफ तरैया थाना कांड संख्या 179/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में बताया गया है कि एक वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारी को एक ऑडियो क्लिप प्राप्त हुई, जिसमें अभिषेक कुमार सिंह और एक आर्केस्ट्रा संचालक राहुल कुमार के बीच पैसे की बातचीत रिकॉर्ड है. ऑडियो में सैप चालक द्वारा मामले को रफा-दफा करने के लिए पैसे लेने की बात सामने आयी. तरैया थाना की पुलिस टीम ने ऑडियो क्लिप के सत्यापन हेतु आर्केस्ट्रा संचालक राहुल कुमार निवासी चकिया के घर जाकर जांच की. आसपास से मिली सूचना के आधार पर यह स्पष्ट हुआ कि राहुल कुमार द्वारा एक नर्तकी के साथ पैसों को लेकर मारपीट की गयी थी. इस घटना के बाद डायल-112 को मौके पर बुलाया गया, जहां चालक अभिषेक कुमार सिंह द्वारा मामला सुलझाने के बदले पैसे की मांग की गयी. प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों व जवानों की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सैप चालक अभिषेक कुमार सिंह और आर्केस्ट्रा संचालक राहुल कुमार को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel