22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : गंगा नदी में बढ़े जल स्तर से दिघवारा-शेरपुर सिक्सलेन पुल निर्माण कार्य बंद

Saran News : गंगा नदी पर बन रहे दिघवारा-शेरपुर सिक्सलेन सड़क पुल का निर्माण कार्य शनिवार की दोपहर बाद बाढ़ के पानी के फैलाव के कारण ठप हो गया है.

दिघवारा. गंगा नदी पर बन रहे दिघवारा-शेरपुर सिक्सलेन सड़क पुल का निर्माण कार्य शनिवार की दोपहर बाद बाढ़ के पानी के फैलाव के कारण ठप हो गया है. गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण नदी की पेटी में चल रहे निर्माण कार्य को रोकना पड़ा, जबकि सूखे क्षेत्र और फोरलेन सड़क से सटे हिस्सों में कार्य जारी है. लगभग 80 प्रतिशत निर्माण कार्य बाढ़ के कारण ठप हो चुका है. शनिवार को बेसकैंप में पानी घुस जाने से वहां रखी कई मशीनें जलमग्न हो गयी हैं और निर्माण सामग्री भी पानी में डूब गयी है. निर्माण कार्य में लगी एसपी सिंगला कंपनी के पदाधिकारी अलर्ट मोड पर हैं और गंगा नदी के जलस्तर पर विशेष नजर रखी जा रही है. यदि जलस्तर में और वृद्धि होती है, तो बेसकैंप से कीमती मशीनों को सुरक्षित स्थान पर ले जाना होगा और कर्मियों को भी सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करना होगा. पुराना थाना मस्जिद से बेसकैंप तक जाने वाले रास्ते पर बाढ़ के पानी के फैलाव के कारण आवागमन बंद है. कर्मचारी नाव के माध्यम से बेसकैंप पहुंच रहे हैं. बाढ़ के कारण निर्माण कार्य रुकने से परियोजना को पूरा करने में अधिक समय लगने की संभावना है. साथ ही जलमग्न हुई सामग्री से कंपनी को आर्थिक नुकसान होने की आशंका भी जतायी जा रही है. फोरलेन सड़क से जुड़े अन्य हिस्सों में निर्माण कार्य जारी है क्योंकि वहां बाढ़ का प्रभाव नहीं है. पिछले वर्ष भी गंगा नदी में बढ़े जलस्तर के कारण यह परियोजना कई दिनों तक ठप रही थी. तब भी बेसकैंप में पानी भर जाने के कारण कर्मचारी और अधिकारी सुरक्षित स्थानों पर चले गये थे और कंपनी को आर्थिक नुकसान हुआ था. इस बार कंपनी के अधिकारी इस स्थिति पर टिप्पणी करने से बच रहे हैं, लेकिन उन्होंने बताया है कि बाढ़ के कारण कार्य का रुकना सामान्य स्थिति है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel