23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : सारनाथ एक्सप्रेस में यात्रियों को परोसा जा रहा गंदा पानी

गर्मी के इस भीषण मौसम में जहां लोग ठंडे पानी की तलाश में हैं, वहीं छपरा से दुर्ग के बीच चलने वाली 15160 सारनाथ एक्सप्रेस में यात्रियों की सेहत के साथ गंभीर खिलवाड़ किया जा रहा है.

छपरा. गर्मी के इस भीषण मौसम में जहां लोग ठंडे पानी की तलाश में हैं, वहीं छपरा से दुर्ग के बीच चलने वाली 15160 सारनाथ एक्सप्रेस में यात्रियों की सेहत के साथ गंभीर खिलवाड़ किया जा रहा है. यात्रियों को ठंडा पानी देने के नाम पर गंदगी में रखा बर्फ पिलाया जा रहा है, जिससे गंभीर बीमारियों के फैलने का खतरा लगातार बढ़ रहा है.

इस ट्रेन में पैंट्री कार की सुविधा नहीं होने के कारण खाने-पीने का सामान और पानी निजी वेंडरों के माध्यम से बेचा जाता है. जानकारी के अनुसार, वेंडर ठंडे पानी के लिए जिस बर्फ का उपयोग करते हैं, उसे ट्रेन की बोगियों के बीच कपलिंग पर रखा जाता है ठीक वहां, जहां यात्रियों के पैर लगते हैं, लोग पान-गुटखा खाकर थूकते हैं और शौचालय से आना-जाना होता है.

संक्रमण का बड़ा खतरा, स्वास्थ्य मानकों की अनदेखी

इस गंदे और कीटाणुयुक्त स्थान पर रखे गए बर्फ से पानी को ठंडा किया जाता है और फिर उसे यात्रियों को बेचा जाता है। विशेषज्ञों के अनुसार, इस तरह की बर्फ से ठंडा पानी पीने पर डायरिया, हैजा, टाइफाइड जैसी बीमारियाँ फैल सकती हैं. कई यात्रियों ने सोशल मीडिया और रेलवे हेल्पलाइन पर इस घोर लापरवाही की शिकायत की है, लेकिन रेलवे प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. यात्रियों का कहना है कि गर्मी में ठंडा पानी जरूरी है, लेकिन स्वच्छता से समझौता नहीं किया जाना चाहिए. हालांकि, जब इस मुद्दे पर रेलवे के अधिकारियों से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel