छपरा. जिलाधिकारी अमन समीर ने भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के अधीन जल एवं विद्युत परामर्श सेवा के पदाधिकारियों एवं अपर समाहर्ता, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, अंचलाधिकारियों और बाढ़ प्रमंडल के अभियंताओं के साथ जिले की नदियों के संवर्द्धन को लेकर बैठक की.
नदियों की बढ़ेगी चौड़ाई, होगी सफाई, बनेंगे चेक डैम
विलुप्त होने के कगार पर खड़ी जिले की नदियों की चौड़ाई बढ़ाने, उन्हें पूर्ण रूप से अस्तित्व में लाने तथा इनसे संबंधित संरचनाओं की चौड़ाई बढ़ाने के लिए प्रस्तावित परियोजना के सफल कार्यान्वयन को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. प्रत्येक अंचल के मौजावार संबंधित नदियों की चौड़ाई का आकलन किया गया है. कुछ नदियों की वर्त्तमान चौड़ाई के अनुरूप ही इनके तल की सफाई करने, किनारों को सुदृढ़ करने तथा इन नदियों में पानी को रोकने के लिए उपयुक्त चेकडैम संरचना आदि के निर्माण के लिए स्पष्ट कार्ययोजना तैयार करने का आदेश दिया गया.कुछ नदियों में कुछ जगहों पर चौड़ाई बढ़ाने के लिये भू-अर्जन की आवश्यकता होगी, इसे चिन्हित कर इसके लिये भी प्रस्ताव तैयार करने का निदेश दिया गया. परियोजना के क्रियान्वयन में संबंधित पदाधिकारियों को सक्रिय सहयोग देने का निदेश दिया गया ताकि जल एवं विद्युत परामर्श सेवा के पदाधिकारियों द्वारा उक्त परियोजना का कार्य प्रारंभ कराया जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है