छपरा. सारण जिला प्रशासन पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गया है. जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमन समीर युद्ध स्तर पर विभिन्न प्रकार की तैयारी पूरी करने में लग गये है. इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जिलाधिकारी इवीएम वेयर हाउस का इस महीने में 10 बार से अधिक निरीक्षण कर चुके हैं और वहां की सभी प्रकार की तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं. सोमवार को भी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी आसन्न विधानसभा आम चुनाव के परिप्रेक्ष्य में वेयरहाउस गोदाम में पूर्ण किये जा रहे सभी इवीएम की प्रथम स्तरीय जांच एफएलसी कार्य का निरीक्षण किया. वहीं मंगलवार से प्रारंभ किये जानेवाले लोड टेस्टिंग एवं मॉक पोल कार्य के सफल संचालन के लिए उप निर्वाचन पदाधिकारी तथा संबंधित तकनीकी पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया.
जिला इंटेलिजेंस कमेटी की बैठक में लिये गये कई निर्णय
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सोमवार को हुई डिस्ट्रिक्ट इंटेलीजेंस कमेटी की बैठक में कई निर्णय लिये गये. भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव के परिपेक्ष्य में जिले में एक्सपेंडिचर सेंसिटिव पॉकेट या विधानसभा क्षेत्र को चिह्नित कर निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. इसके लिए राज्यकर उपायुक्त, सहायक आयुक्त मद्य निषेध, जिला परिवहन पदाधिकारी, आयकर विभाग, बैंक आदि के समन्वय से कार्रवाई की जायेगी.संदेहास्पद मनी ट्रांजेक्शन पर रहेगी नजर
सभी बैंक बड़े एवं संदेहास्पद ट्रांजेक्शन पर नजर रखने एवं ऐसे ट्रांजेक्शन को रिपोर्ट करेंगे. इसके लिए एलडीएम को कार्रवाई का निर्देश दिया गया. अंतरराज्यीय या अंतरजिला चेकपोस्ट पर एक्साइज, परिवहन, राज्यकर, पुलिस विभाग आदि द्वारा संयुक्त रूप से रेड करेंगे तथा सीजर को रिपोर्ट करेंगे. इन सभी विभागों द्वारा की गयी जब्ती या ट्रांजेक्शन रिपोर्ट के आधार पर एक्सपेंडिचर सेंसिटिव पॉकेट को चिह्नित किया जायेगा. इसके आधार पर चिन्हित पॉकेट में निरोधात्मक कार्रवाई के तहत विशेष सतर्कता एवं निगरानी बरती जायेगी. सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्रवाई करने का निदेश दिया. बैठक में एसपी डॉ कुमार आशीष एवं सभी संबंधित विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है