छपरा. जिले के खेल प्रेमियों और युवा खिलाड़ियों के लिए सुनहरा अवसर आ रहा है. आगामी 20 जुलाई को सीपीएस कैम्पस में तृतीय कैडेट एवं 46वां जिला स्तरीय भारोत्तोलन चैम्पियनशिप बालक एवं बालिकाओं के लिये आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता के लिये पंजीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है और इच्छुक प्रतिभागी 15 जुलाई तक अपना नामांकन करा सकते हैं. इस प्रतियोगिता को चार वर्गों में आयोजित किया जायेगा. कैडेट वर्ग 9 से 13 वर्ष आयु वर्ग के प्रतिभागियों के लिये,यूथ वर्ग 13 से 17 वर्ष आयु वर्ग के लिये, जूनियर वर्ग 15 से 20 वर्ष आयु वर्ग के लिये व सीनियर वर्ग 20 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के लिये. प्रतियोगिता की तैयारी और व्यवस्थाओं को लेकर बॉम्बे जिम में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गये. इस बैठक में अध्यक्ष,सुरेश प्रसाद सिंह, संरक्षक अतुल कुमार व डॉ. विकाश कुमार सिंह, सौरभ कुमार ट्विंकल, भारोत्तोलन कोच आनंद कुमार एवं प्रियांशु कुमार ने भाग लिया. बैठक में आयोजन की रूपरेखा, प्रतिभागियों की सुविधा, सुरक्षा, तकनीकी व्यवस्था एवं आयोजन के सुचारू संचालन पर गहन चर्चा की गयी सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि प्रतियोगिता को सफल एवं भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी. इस चैम्पियनशिप का उद्देश्य जिले के युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है