छपरा. शोध छात्र संगठन आरएसए के प्रमंडल के पदाधिकारियों की बैठक संरक्षक उज्जवल कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. मंच का संचालन सौरभ कुमार गोलू ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन आशीष यादव उर्फ गुलशन यादव ने किया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जो वर्तमान में आंदोलन चलाया जा रहा है. उसको और तेज किया जायेगा. किसी भी कीमत पर विवि के आदेश पर बिना अंक पत्र दिये हुए शपथ पत्र के आधार पर परीक्षा फॉर्म भरने नहीं दिया जायेगा. इसका जोरदार तरीके से विरोध किया जायेगा. संगठन के प्रतिनिधियों ने कहा कि स्नात्तकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष को गलत ढंग से बनाया गया है. इसको लेकर जल्द ही राज्यपाल से एक प्रतिनिधिमंडल मिलेगा. बिहार विश्वविद्यालय अधिनियम के तहत जितने पदाधिकारी का पद है विश्वविद्यालय में उतने ही पदाधिकारी की नियुक्ति जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा में हो. वर्तमान कुलपति के कार्यकाल का शैक्षणिक ऑडिट एवं वित्तीय ऑडिट बहुत ही जरूरी है. बैठक में परमेंद्र कुमार कुशवाहा, विकाश सिंह सेंगर, अब्दुल हसन सोनू, अमरेश कुमार सिंह, शिवानी पांडेय, करुणा बिहारी, दीपा पाण्डेय, गोलू कुमार, छोटू, अमरेंद्र, मनीष पांडेय, अभिषेक यादव, अविनाश यादव आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है