छपरा. जिलाधिकारी ने जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला प्रबंधक, एसएफसी, सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, पैक्स अध्यक्षों एवं मिलरों के साथ खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में पैक्सों द्वारा अधिप्राप्ति किये गये धान के आधार पर अरवा एवं उसना चावल की आपूर्ति के संबंध में समीक्षा बैठक की. बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों और चावल खरीदारी से जुड़े सभी व्यक्तियों को कड़ा रुख अपनाने के साथ निर्देशित किया कि जिला टास्क फोर्स द्वारा निर्धारित मात्रा के अनुरूप ही चावल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाये. धान अधिप्राप्ति कार्य में लापरवाही बरतने वाले 15 से अधिक अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी. जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि अरवा एवं उसना चावल की आपूर्ति निर्धारित मात्रा में ही होगी, जिसमें किसी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं किया जायेगा. सभी संबंधित पैक्स अध्यक्ष, व्यापार मंडल और मिलर को निर्देश दिया गया है कि वे 30 जुलाई तक सीएमआर के रूप में चावल की आपूर्ति सुनिश्चित करें. यदि निर्धारित मात्रा की आपूर्ति नहीं होती है, तो संबंधित पैक्स, व्यापार मंडल या मिलरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जायेगी. जिलाधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित रहने वाले पैक्स अध्यक्षों, व्यापार मंडल और मिलरों से स्पष्टीकरण मांगा है. इसके साथ ही अनुपस्थित संबंधित प्रखंड सहकारिता पदाधिकारियों का वेतन स्थगित करते हुए उनके स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिये गये हैं. जिला सहकारिता पदाधिकारी तथा सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी इस कार्य की पूर्ण निगरानी करेंगे और समय पर आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए सक्रिय रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है