डीएम-एसएसपी के नेतृत्व में चला दो घंटे का औचक निरीक्षण 10 कुख्यात अपराधियों को अन्य जेलों में शिफ्ट करने का भेजा गया प्रस्ताव नोट-फोटो नंबर 19 सीएचपी 4 है, कैप्शन होगा- छापेमारी करने पहुंचे डीएम व एसएसपी प्रतिनिधि, छपरा. शनिवार की अहले सुबह मंडल कारा में जिला पदाधिकारियों द्वारा किये गये औचक निरीक्षण से जेल परिसर में हड़कंप मच गया. निरीक्षण का नेतृत्व जिलाधिकारी अमन समीर व पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने किया. इस अभियान में सदर एसडीओ, एसडीपीओ सहित भारी संख्या में पुलिस बल शामिल रहा. सुबह पांच बजे से शुरू हुए इस निरीक्षण में जेल के सभी 22 वार्डों की गहन जांच की गयी. जिलाधिकारी ने कहा कि जेल की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसी क्रम में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की भी जांच की गयी तथा जेल में बंद अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखने की बात कही गयी. जिलाधिकारी ने यह भी जानकारी दी कि जिले के 10 कुख्यात अपराधियों को अन्य जेलों में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव भेजा गया है. इससे जेल परिसर की आंतरिक सुरक्षा और नियंत्रण व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने में मदद मिलेगी. करीब दो घंटे चले इस निरीक्षण के दौरान कोई भी आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई. सदर एसडीओ ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा नियमित रूप से जेल की जांच की जाती है. आशंका थी कि कुछ अपराधी मोबाइल आदि का उपयोग कर रहे होंगे, लेकिन ऐसा कुछ भी बरामद नहीं हुआ. गौरतलब है कि हाल ही में जेल अधीक्षक अमरजीत सिंह के कार्यभार संभालने के बाद भी जेल में छापेमारी की गयी थी. डीएम व एसएसपी के निरीक्षण के दौरान मंडल कारा छपरा के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये. निरीक्षण के समय सहायक जेल अधीक्षक कौशल किशोर प्रसाद, रविश कुमार, राम बहादुर पांडेय, याकी मुजीब सहित पुलिस बल के कई जवान मौके पर मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है