पानापुर. पानापुर की पूर्व जिलापार्षद अर्चना सिंह के पति व बिहार विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर डॉ अभिषेक रंजन सिंह उर्फ मुनचुन सिंह को जनसुराज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार भारती एवं राज्य चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक जीतेन्द्र मिश्रा द्वारा सारण का जिला चुनाव प्रभारी मनोनीत किया गया है. उनके मनोनयन पर भोरहा गांव सहित पूरे प्रखंड में हर्ष का माहौल है. जिला चुनाव प्रभारी बनाये जाने पर डॉ अभिषेक रंजन सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2025 में सुचारू, पारदर्शी एवं निष्पक्ष कराने के लिए पार्टी ने जो दायित्व सौंपा है उसे पूरा करने के लिए पूरी ईमानदारी से काम करूंगा. उनके मनोनयन पर राज्य परिषद सदस्य प्रमोद सिंह टुन्ना, ब्रजेन्द्र सिंह उर्फ मुन्ना भवानी, तारकेश्वर सिंह, अनिल मांझी, गावस्कर सिंह, उदय सिंह, हजारी मियां सहित अन्य ने हर्ष व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है