छपरा. पृथ्वीचंद विज्ञान महाविद्यालय में शिक्षक संघ के सामान्य सदन की बैठक हुई. बैठक में निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप शिक्षक संघ के पुनर्गठन के लिए पर्यवेक्षक प्रो डॉ सिद्धार्थ शंकर, अध्यक्ष, हिंदी विभाग जयप्रकाश विश्वविद्यालय की देखरेख में मतदान सम्पन्न हुआ. मतगणना के उपरान्त विभिन्न प्रत्याशियों का चुनाव हुआ. जिसमें अध्यक्ष डॉ स्मिता पाण्डेय, उपाध्यक्ष डॉ शशि कुमार चौधरी, सचिव डॉ प्रशान्त कुमार मिश्र, संयुक्त सचिव डॉ मो फिरोज अख्तर व कोषाध्यक डॉ विजया कुमारी निर्वाचित हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है