एकमा. मतदान का प्रतिशत बढ़ाने एवं प्रत्येक मतदाता को उनके मत का मूल्य पहचानने के लिए सरकार द्वारा बिहार नगर पालिका निर्वाचन नियमावली 2007 यथा संशोधित के नियम 85 में नगर पालिका निर्वाचन के लिए राज्य में पहली बार इवीएम इ-वोटिंग द्वारा मतदान करने का प्रावधान किया गया है. इसका प्रयोग नगर पालिका उपचुनाव 2025 वरिष्ठ नागरिक शारीरिक रूप से दिव्यांग आसाध्य रोग से ग्रसित गर्भवती महिला एवं अप्रवासित मजदूर जैसे मतदाता द्वारा सुगमता पूर्वक यथा स्थान मतदान करने के उद्देश्य से इ-वोटिंग सिस्टम का उपयोग करने के लिए दिशा निर्देश दिया गया है. जिले के अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न कारणों से नगर पालिकाओं के रिक्त पदों पर उप निर्वाचन कराये जाने का निर्देश दिया गया है, जिसमें मुख्य रूप से सारण के नगर पंचायत एकमा बाजार तथा सिवान जिले के मैरवा आदि राज्य के विभिन्न जिला में संपूर्ण निर्वाचन क्षेत्र में मतदान होना है. उपचुनाव में आयोग के नए निर्देश का पालन किया जा रहा है.
110 लीटर देसी शराब के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार
इसुआपुर. थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव से रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर 110 लीटर स्प्रिट व एक बाइक के साथ पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों में पिपरिया गांव के लालू माझी का पुत्र राजेश माझी, स्वर्गीय कृष्णा माझी का पुत्र प्रदुमन माझी, लखीचंद महतो का पुत्र सिधारी महतो, सलिमापुर गांव स्व लाल मोहन राय का पुत्र राजेश कुमार राय तथा लौवा गांव के गुलाब चंद राय का पुत्र देव कुमार राय शामिल हैं. पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कमल राम व पुलिस बल थी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है