26.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : लिफ्ट समेत सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस शिक्षा भवन लेने लगा अंतिम रूप

Saran News : सारण के शिक्षा जगत के लिए एक अच्छी खबर है. अब शिक्षा विभाग के सभी कार्यालय एक ही भवन में होंगे जिसका नाम होगा शिक्षा भवन.

छपरा. सारण के शिक्षा जगत के लिए एक अच्छी खबर है. अब शिक्षा विभाग के सभी कार्यालय एक ही भवन में होंगे जिसका नाम होगा शिक्षा भवन. सबसे बड़ी बात यह है कि या भवन अब अंतिम रूप भी लेने लगी है यानी निर्माण का अंतिम चरण चल रहा है. अब फिनिशिंग का कार्य शुरू होगा.

भवन सभी आधुनिक और बुनियादी सुविधाओं से लैस होगा. 2025 के दिसंबर तक भवन के निर्माण कार्य हो जाने और कार्यालय के स्थानांतरित हो जाने की बात कही जा रही है. एक ही जगह कार्यालय हो जाने से शिक्षकों, कर्मियों और विभागीय काम से आने वाले लोगों को इधर-उधर नहीं फटकना पड़ेगा. बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के देखरेख में बन रहे इस भवन का निर्माण कार्य समय पर पूरा हो जाएगा . मॉनिटरिंग जिले के अधिकारी कर रहे हैं.

शिक्षा भवन के निर्माण में चार करोड़ 15 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं. कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. जिला स्कूल परिसर में इसे देखा जा सकता है. टॉप फ्लोर तक का काम पूरा हो चुका है इन रूपयो से चार मंजिला भवन तो बनेगा ही साथ ही सभी बुनियादी और आधुनिक सुविधाओं को बहाल किया जाएगा.

सीढ़ी और लिफ्ट की सुविधा साथ-साथ

भवन चार मंजिला होगा तो निश्चित तौर पर हर उम्र के लोगों को कार्यालय में पहुंचना काफी आसान नहीं होगा सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्ग और उम्र दराज लोगों की होगी ऐसे में उनकी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उनके लिए लिफ्ट सुविधा बहाल की जा रही है. अधिकारियों की माने तो लिफ्ट की सुविधा एक दो जगह पर हो सकती है.

इन ऑफिसर्स का होगा यहां कार्यालय

शिक्षा भवन में दो दर्जन से अधिक अधिकारियों के कार्यालय होंगे. इनमें क्षत्रिय शिक्षा उपनिदेशक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी संभागों के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी संभागों के कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी अधिकारियों के लिए पर्सनल सेक्रेटरी, इंजीनियरिंग विभाग के लिए अधिकारियों के कार्यालय बना रहे हैं. पहले तल पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ऑफिस, रिसेप्शनिस्ट,डिस्पैच,कैफेटेरिया और किचन आदि होंगे. दूसरे तल पर डीपीओ, जिला शिक्षा पदाधिकारी, दो वेटिंग हॉल समेत अन्य कार्यालय होंगे. तीसरे तल पर कॉन्फ्रेंस हॉल, डीपीओ,वेटिंग हॉल, सर्वर रूम आदि होंगे.

क्या बोले जिला शिक्षा पदाधिकारी

निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. शिक्षा भवन बन जाने के बाद एक ही छत के नीचे सभी संभागों के अधिकारी रहेंगे. अलग-अलग जगह पर कार्यालय नहीं रहेगा. इससे आम लोगों को काफी लाभ होगा. उम्मीद है कि जल्द तैयार हो जाएगा.

विद्यानंद ठाकुर, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel