छपरा. जिले के शिक्षा जगत के लिए यह अत्यंत गर्व की बात है कि सीपीएस समूह के अध्यक्ष डॉ हरेंद्र सिंह को शिक्षा के क्षेत्र में उनके अद्वितीय योगदान के लिए अंतरराष्ट्रीय शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार विद स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान इंडोनेशिया के बाली शहर में 29 जून को आर्थिक विकास संघ द्वारा आयोजित इंडो-बाली लीडर्स शिखर सम्मेलन सह पुरस्कार समारोह 2025 के अवसर पर प्रदान किया गया. यह आयोजन क्रॉस वाइब पाशा अटेलियर, कूटा, बाली में हुआ. यह पुरस्कार पद्मश्री इडा रसी पुत्र मनुबा, संस्थापक एवं अध्यक्ष, आश्रम गांधी पुरी, बाली द्वारा प्रदान किया गया. कार्यक्रम में प्रो. डॉ. ई. वयान डिबिया, सद्गुरु क्रियायोग डॉ मंगेशदा, डॉ राम शंकर अग्रवाल जैसे विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे. यह पुरस्कार उन व्यक्तियों को समर्पित था जिन्होंने सामाजिक उत्तरदायित्व, शैक्षिक नवाचार और सतत विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया है. डॉ सिंह को यह सम्मान ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में शिक्षा के माध्यम से सकारात्मक परिवर्तन लाने, नवाचार को प्रोत्साहित करने तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में उनके योगदान के लिए दिया गया. सम्मान प्राप्ति पर डॉ हरेंद्र सिंह ने इसे अपने व्यक्तिगत प्रयासों से अधिक सीपीएस परिवार, विद्यार्थियों, अभिभावकों और बिहार के शिक्षा जगत की सामूहिक उपलब्धि बताया. उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ समायल अहमद और आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है