सभी वार्डों में लगाया जायेगा स्ट्रीट लाइट, सुधरेंगी व्यवस्थाएं नोट-फोटो नंबर 02 सीएचपी 10 है, कैप्शन होगा-नगर पंचायत का प्रशासनिक भवन प्रतिनिधि, एकमा. नगर पंचायत में बढ़ती आपराधिक घटना व सड़क दुर्घटनाओं पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. साथ ही आगामी दुर्गा पूजा, दीपावली व छठ को लेकर पूरे नगर क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट भी लगेगा. इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष श्वेता रानी ने बताया कि नगर पंचायत कि सामान्य बोर्ड कि बैठक में लिये गये निर्णय में नगर पंचायत के नागरिकों की सुरक्षा व विधि व्यवस्था संधारण, अपराधिक घटनाओं की रोकथाम व सड़क दुर्घटनाओं को लेकर सभी प्रमुख जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगेगा. जिससे काफी हद तक अपराधी घटनाओं में कमी आयेगी. जिसका मॉनीटरिंग थाना व नगर पंचायत कार्यालय से होगी. वहीं दूसरी तरफ आगामी कुछ दिनों में होने वाली विभिन्न त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत के सशक्त स्थायी समिति द्वारा प्रस्ताव पारित कर नगर पंचायत के वार्ड संख्या एक से लेकर 13 तक वार्डों में स्ट्रीट लाइट बड़े पैमाने पर लगाने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही अन्य वार्ड में खराब एवं बंद पर स्ट्रीट लाइट कि मरम्मती होगी. जिससे पूरे एकमा नगर पंचायत में रौशनी का इंतजाम हो सकेगा. यह कार्य नगर के सभी वार्डों में जल्द ही शुरू होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है