26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : फ्यूज कॉल सेंटर बंद मिलने पर छपरा पूर्वी के विद्युत कार्यपालक अभियंता निलंबित

Saran News : नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राहुल कुमार ने शुक्रवार की देर रात विद्युत आपूर्ति प्रमंडल छपरा (पूर्वी) के अंतर्गत स्थित शीतलपुर फ्यूज कॉल सेंटर एवं पावर सब स्टेशन का औचक निरीक्षण किया.

दिघवारा. नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राहुल कुमार ने शुक्रवार की देर रात विद्युत आपूर्ति प्रमंडल छपरा (पूर्वी) के अंतर्गत स्थित शीतलपुर फ्यूज कॉल सेंटर एवं पावर सब स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान फ्यूज कॉल सेंटर को बंद पाया गया, जिससे उपभोक्ताओं की शिकायतों के समय पर निवारण में गंभीर लापरवाही उजागर हुई.

इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए एमडी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता मदन कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. वहीं, गुफरान अहमद को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. एमडी के इस औचक निरीक्षण के बाद शनिवार को शीतलपुर कार्यालय समेत पूरे विद्युत आपूर्ति प्रमंडल में हड़कंप मच गया. दिनभर पदाधिकारियों और कर्मियों के बीच इस कार्रवाई को लेकर चर्चा होती रही. विभाग द्वारा आनन-फानन में फ्यूज कॉल सेंटर का पुनर्गठन भी कर दिया गया.

फ्यूज कॉल सेंटर का महत्व

उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधी शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए फ्यूज कॉल सेंटर की स्थापना की गयी है, जो 24×7 कार्य करता है. वर्तमान में भीषण गर्मी के चलते बिजली की मांग और शिकायतें दोनों बढ़ गयी हैं, ऐसे में इस सेंटर की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाती है.

फ्यूज सेंटर के लिए जारी विद्युत विभाग के पदाधिकारियों का मोबाइल नंबर

विद्युत कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, छपरा पूर्वी, शीतलपुर 7763815314

सोनपुर, एसडीओ, शंभू कुमार, 7763815208सोनपुर, जेइ,संजय कुमार,7763814835

मकेर, जेइ, अंकित कुमार,7763818921परसा, जेइ, हरिशंकर पासवान 7763814837

नयागांव, जेइ, रूपेश कुमार 7763814836शीतलपुर, एसडीओ, फिरोज अंसारी 9262398815

दिघवारा, जेइ, राजेश रंजन,7763814838दरियापुर, जेइ, संजय कुमार रमण 7763818722

मढ़ौरा, एसडीओ, अभय मौर्य 7763815209मढ़ौरा, ग्रामीण, जेइ, नितेश कुमार 7368800552

मढ़ौरा,शहरी, जेइ, राजू कुमार सोनी 7763814831इसुआपुर, जेइ, मनोज कुमार वर्मा 7763818721

मशरक, एसडीओ, राघवेंद्र प्रताप 9931925345मशरक, जेइ, अभिषेक कुमार 7763814832

अमनौर, जेइ, अमित कुमार 7763814834पानापुर, जेइ, भोला ठाकुर 7763818922

तरैया, जेइ, पंकज कुमार 7763814833

फ्यूज सेंटर के लिए जारी सेक्शन से जुड़े पीएससी का मोबाइल नंबर

पीएसएस, दिघवारा-7763815377पीएसएस, शीतलपुर- 7763815375

पीएसएस अकिलपुर 9262296170पीएसएस दरियापुर 77 6381 5376

पीएसएस डेरनी 926 2296 171पीएसएस मगरपाल 9031043773

पीएसएस मढ़ौरा 7762815370पीएसएस पोझी कपूर 6287395668

पीएसएस तरैया 7762815371पीएसएस उसरी बाजार 9262296172

पीएसएस अमनौर 7763818423पीएसएस भेल्दी 9262892557

पीएसएस पानापुर 7763815381पीएसएस सोनपुर 7763815489

पीएसएस जैतियां 9264440752पीएसएस नयागांव 6287742851

पीएसएस मकेर 9262296173पीएसएस परसा 7763815378

पीएसएस इसुआपुर 9264190841पीएसएस मशरक 7763815380

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel