27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : आपातकाल भारतीय इतिहास का काला अध्याय : लाल सिंह आर्या

आपातकाल के 50 साल भारतीय इतिहास का काला दिन विषयक संगोष्ठी का आयोजन बुधवार को स्नेही भवन में किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद व भाजपा के एससी एसटी मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्या ने मौके पर जेपी सेनानियों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया.

छपरा. आपातकाल के 50 साल भारतीय इतिहास का काला दिन विषयक संगोष्ठी का आयोजन बुधवार को स्नेही भवन में किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद व भाजपा के एससी एसटी मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्या ने मौके पर जेपी सेनानियों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आपातकाल भारतीय इतिहास का काला दिन है. आज से 50 साल पहले कांग्रेस ने तानाशाही करते हुए भारत के संविधान को कलंकित करने का काम किया. आपातकाल में लोगों का जबरदस्ती नसबंदी किया जाता था. संगोष्ठी की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने व संचालन महामंत्री विवेक कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम में भाजपा पश्चिमी के जिलाध्यक्ष बृजमोहन सिंह जेपी सेनानी विनोद कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, विद्रोही जी, शंभू नाथ सिंह, शंभू कमलाकर मिश्र, वेद प्रकाश उपाध्याय, बंशीधर तिवारी, ललन देव तिवारी, राजनंदन पांडेय, सुदामा तिवारी, एससी एसटी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष लखविंदर पासवान, विधायक व मुख्य सचेतक जनक सिंह, विधायक डॉ सीएन गुप्ता, पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह, ज्ञानचंद मांझी, पूर्व जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश उपाध्याय, श्रीनिवास सिंह, महामंत्री धर्मेंद्र कुमार साह, मीरा देवी, ममता मिश्रा, अर्धेंदु शेखर, बलवंत सिंह, सत्यानंद सिंह, शांतनु कुमार, रमाशंकर शांडिल्य आदि शामिल थे. श्री आर्या ने भाजपा कार्यालय पर पौधारोपण किया व नैनी गांव के दलित बस्तियों में जाकर दलितों के साथ बातचीत उनकी समस्याओं को समझा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel