छपरा. शहर में शुक्रवार से नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत कर दी गयी. पहले दिन साहिबगंज स्थित भग्गी साह गली में अभियान चलाया गया, जहां 20 से अधिक अस्थायी अतिक्रमण को हटाया गया. अभियान शुरू होते ही स्थानीय व्यवसाइयों में अफरातफरी मच गयी. कई लोगों ने खुद ही अपना कब्जा हटाना शुरू कर दिया, वहीं कुछ अपना सामान समेटकर भागते नजर आये.
गली हुई साफ, नाले की शुरू हुई सफाई
अतिक्रमण हटते ही नगर निगम की टीम ने नाले की सफाई भी शुरू कर दी. दिनभर चले सफाई अभियान के बाद गली पूरी तरह साफ-सुथरी नजर आयी, जिससे स्थानीय लोग संतुष्ट दिखे. नागरिकों ने नगर निगम से इस तरह के अभियान को नियमित रूप से चलाने की मांग की.
नगर आयुक्त की सख्ती-नहीं माने तो भरना होगा भारी जुर्माना
नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय ने मौके पर ही स्पष्ट निर्देश दिये कि जो भी लोग सरकारी जमीन या नाले पर कब्जा किये हुए हैं, वे स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा लें. अन्यथा, निगम द्वारा जबरन हटाने पर मजदूरी का कई गुना जुर्माना वसूला जायेगा, साथ ही कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. उन्होंने कहा कि शहर को व्यवस्थित बनाने के लिए किसी भी कीमत पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. अभियान को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे और विरोध की स्थिति में तत्काल कार्रवाई हो सके.यहां चलेगा अगला अतिक्रमण हटाओ अभियान
18 जून गांधी चौक से नेहरू चौक होते हुए गरखा ढाला तक20 जून डॉ एसके पांडे से दक्षिण, भरत मिलाप चौक रोड
25 जून धर्मनार्थ मंदिर गेट से दक्षिण गुदरी राय चौक27 जून मौना चौक, साढ़ा ढाला, योगिनिया कोठी रोड2 जुलाई शिव बाजार, लेबर चौक से कोर्ट देवी मंदिर तक4 जुलाई गुदरी बाजार, शिवजी तेली दुकान से मेन रोड
9 जुलाई म्युनिसिपल चौक से मछली मार्केट तक दोनों ओरडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है