26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : इपीएफ निष्पादन पूर्ण, शीघ्र होगा वेतन भुगतान : डीपीओ

Saran News : परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने डीपीओ धनंजय पासवान से शनिवार शनिवार को मुलाकात की.

छपरा. परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने डीपीओ धनंजय पासवान से शनिवार शनिवार को मुलाकात की. इस भेंट वार्ता में शिक्षकों के लंबित इपीएफ निष्पादन और वेतन भुगतान को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. डीपीओ ने जानकारी दी कि नियोजित शिक्षकों का इपीएफ निष्पादन अब पूर्ण कर लिया गया है. एसएसए और जीओबी मद में राशि उपलब्ध होते ही शिक्षकों का भुगतान शुरू कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि सक्षमता-01 उत्तीर्ण शिक्षक जिनका अबतक वेतन भुगतान नहीं हुआ है. उनके डाटा में सुधार कार्य तेजी से चल रहा है. साथ ही प्रयास है कि सक्षमता-02 उत्तीर्ण शिक्षकों का भी वेतन भुगतान शीघ्र प्रारंभ हो. डीपीओ से भेंट के बाद जिलाध्यक्ष ने बताया कि सोनपुर, तरैया, नगरा, रिविलगंज, परसा, इसुआपुर, मशरख, पानापुर, मढ़ौरा, मांझी समेत सभी प्रखंडों में विभिन्न तिथियों तक का इपीएफ अपडेट किया जा रहा है. कार्य पूर्ण होते ही सभी शिक्षकों के खाते में इपीएफ राशि प्रदर्शित होने लगेगी. इस मौके पर संजय यादव, विनोद राय, निजाम अहमद, इंद्रजीत महतो, हवलदार मांझी, पीयूष तिवारी, फिरोज इकबाल, पंकज प्रकाश, राहुल रंजन, मंटू मिश्रा, अशोक यादव, संतोष कुमार सिंह, सुमन कुशवाहा, श्यामबाबू सिंह, मेराज आलम, रणजीत सिंह, बलराम यादव, अनिल दास, एहसान अंसारी, अंकित सिंह, विनोद विद्यार्थी आदि शिक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel