तरैया. चंचलिया पंचायत के ग्रामीण आवास सहायक विजय कुमार मांझी का घूस लेते वीडियो वायरल होने के मामले में प्रखंड प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार किया है. इस मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी विभु विवेक ने एक पत्र जारी करते हुए सहायक से 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है. जानकारी के अनुसार, चंचलिया पंचायत के वार्ड सदस्य रंजीत कुमार यादव द्वारा डीएम, डीडीसी व बीडीओ को एक लिखित शिकायत दी गयी थी. इसमें आरोप लगाया गया है कि आवास प्लस 2.0 सर्वे के दौरान लाभुकों से अवैध रूप से पैसे वसूले जा रहे हैं. शिकायत के समर्थन में एक वीडियो क्लिप भी मोबाइल पर भेजा गया है जिसमें विजय कुमार मांझी को एक व्यक्ति से राशि लेते हुए स्पष्ट रूप से दिखाया गया है. बीडीओ द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि “उपलब्ध वीडियो क्लिप से यह स्पष्ट प्रतीत हो रहा है कि आपके द्वारा किसी लाभुक से राशि की वसूली की जा रही है. यह कार्य ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति के प्रतिकूल है और पूर्णतः अक्षम्य है. बीडीओ ने साफ किया है कि यदि 24 घंटे के भीतर संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं दिया गया, तो यह माना जायेगा कि संबंधित सहायक के पास अपनी सफाई में कहने को कुछ नहीं है. ऐसी स्थिति में सरकारी कार्य के नाम पर अवैध वसूली के आरोप और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. साथ ही, संबंधित सहायक को नियोजन मुक्त करते हुए रिपोर्ट डीडीसी सारण को भेजी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है