27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : जिले में रुक-रुक कर बारिश होने से किसानों में खुशी, 100% बिचड़ा तैयार

जिले में माॅनसून की रुक-रुक कर हो रही बारिश से किसानों में उत्साह है. हाल की अच्छी वर्षा के चलते खेतों में नमी आ गयी है और किसान तेजी से कृषि कार्य में जुट गये हैं. किसानों ने बताया कि रोहिणी नक्षत्र में बिचड़ा डालने के बाद अब वे धान की रोपनी की तैयारी में हैं.

छपरा. जिले में माॅनसून की रुक-रुक कर हो रही बारिश से किसानों में उत्साह है. हाल की अच्छी वर्षा के चलते खेतों में नमी आ गयी है और किसान तेजी से कृषि कार्य में जुट गये हैं. किसानों ने बताया कि रोहिणी नक्षत्र में बिचड़ा डालने के बाद अब वे धान की रोपनी की तैयारी में हैं. लगातार वर्षा होने से बिचड़ा लगाने का लक्ष्य समय से पहले पूरा हो गया है. हालांकि आद्रा नक्षत्र में जितनी बारिश अपेक्षित थी, उतनी नहीं हुई है, लेकिन रुक-रुक कर हो रही बारिश किसानों के लिए लाभदायक साबित हो रही है. कृषि विभागीय सूत्रों के अनुसार, जिले में धान के लिए निर्धारित 8900 हेक्टेयर क्षेत्र में 100 फीसदी बिचड़ा तैयार हो चुका है. इस बार कुल 89000 हेक्टेयर में धान की खेती का लक्ष्य रखा गया है. बिचड़ा तैयार हो जाने से किसान ही नहीं, विभाग भी संतुष्ट है क्योंकि वह अपने निर्धारित लक्ष्य के काफी करीब पहुंच चुका है.

छह जुलाई तक विशेष नजर

कृषि पदाधिकारी के अनुसार आद्रा नक्षत्र 22 जून से शुरू हुआ है और छह जुलाई तक रहेगा. आद्रा नक्षत्र में वर्षा से खेती कार्य को काफी लाभ होता है जिन किसानों के बिचड़े रोहिणी नक्षत्र में डाले गये थे, वे लोग धान की रोपने की तैयारी में लग गये हैं.

खेत में नमी आने से सिंचाई में होगी सुविधा

किसानों का कहना है कि खेत में वर्षा के पानी से नमी आने से सिंचाई में भी सुविधा होगी. इस वर्षा से भदई फसल को भी लाभ होगा. आमतौर पर आद्रा नक्षत्र की वर्षा से मक्के के साथ कई तरह की सब्जियों, उड़द, अरहर आदि की बुआई की जाती है. किसानों ने बताया कि आद्रा नक्षत्र के प्रवेश होने से और बरसात हुई है. लेकिन, पर्याप्त वर्षा होने से भदई फसल लगाने में सुविधा होगी. सारण के लगभग सभी प्रखंडों में धान और भदई फसल दोनों की खेती की जाती है. किसानों का कहना है कि मक्के आदि की बुआई के लिए काम चलाऊ वर्षा हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel