तरैया. छपिया बिनटोली में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. इस संबंध में विजय राउत ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिसमें बबन राउत, वकील राउत, सुभाष राउत,इमृत राउत, दीप नारायण राउत, दिनेश राउत व वकील राउत की पत्नी को आरोपित किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि मेरे जमीन को ट्रैक्टर से जबर्दस्ती बबन राउत व वकील राउत जोत रहे थे. जब विरोध किये तो सभी लोगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिये.
चापाकल से पानी लेने के विवाद में मारपीट
तरैया. फेनहारा गद्दी में चापाकल से पानी भरने के विवाद में मारपीट कर महिला को घायल कर दिया गया है. इस संबंध में घायल महिला उमरावती देवी ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें शांति देवी, रानी कुमारी,आरती कुमारी,विशाल कुमार, शुन्तिम प्रसाद, रीना देवी, दीपा कुमारी गाली गलौज करते हुए पानी लेने से रोक दी. विरोध करने पर सभी ने मारपीट की. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है