बनियापुर. सहाजितपुर थाना क्षेत्र के मरीचा गांव में शनिवार की रात एक बारात में उस वक्त अफरातफरी मच गयी जब आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान फरमाइशी गीत को लेकर विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ गयी कि मारपीट शुरू हो गयी, जिसमें वर पक्ष के चार लोग घायल हो गये. बारात बनियापुर थाना क्षेत्र के रामधनाव गांव से आयी थी. मारपीट के बाद डरे-सहमे बाराती दूल्हे को लेकर बिना विवाह के ही लौट गये. घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया. अगले दिन रविवार को कन्या पक्ष के लोग वर पक्ष के दरवाजे पर पहुंचे और काफी मान-मनौव्वल किया गया. स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि प्रभु मांझी सहित कई गणमान्य लोगों ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया. इसके बाद बारात पुनः रविवार दोपहर में मरीचा गांव पहुंची और शादी संपन्न करायी गयी. सहाजितपुर थानाध्यक्ष जितमोहन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही रात्रि में पुलिस मौके पर पहुंची थी. फिलहाल किसी पक्ष से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है