छपरा. सोशल मीडिया पर भड़काऊ और भ्रामक पोस्ट करने वालों के खिलाफ सारण पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए दो फेसबुक प्रोफाइल और एक इंस्टाग्राम अकाउंट के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. यह कार्रवाई सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर साइबर थाना द्वारा की गयी. एसपी ने बताया कि साइबर सेल को सूचना मिली थी कि कुछ सोशल मीडिया प्रोफाइल्स के माध्यम से विशेष समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां और वीडियो साझा किए जा रहे थे. इन पोस्टों का उद्देश्य सामाजिक सौहार्द्र को बिगाड़ना और लोगों को भड़काना प्रतीत होता है. इस मामले में सारण साइबर थाना में कांड संख्या 145/25, 13 मई को भारतीय न्याय संहिता की धाराएं 192, 196, 299, 302, 352, 353(2), 353(1)(सी), 351(3) तथा आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक या भड़काऊ सामग्री साझा न करें. यदि ऐसी किसी भी गतिविधि की जानकारी हो, तो तुरंत साइबर सेल को सूचित करें, ताकि समय पर उचित कार्रवाई की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है