सोनपुर. गाय बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में बुधवार की शाम आग लगने से अफरातफरी मच गयी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर गश्ती पुलिस तथा फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गयी. बैंक के इलेक्ट्रिक पैनल के शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण पूरा बैंक परिसर मे धुआं भर गया. बैंक के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने की प्रयास की. इसी बीच दमकल कर्मियों ने शॉर्ट सर्किट से लगे आग पर काबू पाया. बैंक के शाखा प्रबंधक कुमार आनंद ने बताया की इलेक्ट्रिक पैनल क्षतिग्रस्त हुए हैं और क्या-क्या नष्ट हुआ है. इसका आकलन किया जा रहा है यह घटना बैंक की कार्य अवधि समाप्त होने के बाद घटित हुई. बैंक के सभी कर्मचारी बैंक में ही मौजूद थे. अग्निशमन के प्रधान आरक्षी राजू कुमार ने बताया कि दमकल कर्मियों के पहुंच जाने से बैंक को भारी नुकसान से बचा लिया गया. इस घटना में किसी भी कर्मी के घायल होने की सूचना नहीं है. बैंक में आग लगने की खबर से सोनपुर हाजीपुर मुख्य सड़क पर गाय बाजार के समीप लोगों की भारी भीड़ जुट गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है