छपरा(कोर्ट). व्यवहार न्यायालय परिसर के जनरेटर रूम और मजिस्ट्रेट बिल्डिंग में बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण दोपहर 12.45 बजे आग लग जाने से पूरे न्यायालय परिसर में अफरातफरी मच गयी. न्यायालय कर्मी आग पर काबू पाने के लिए सभी उपाय किये और फायर बिग्रेड को भी सूचना दी गयी. फायर बिग्रेड की गाड़ी आने के पूर्व आग पर काबू पा लिया गया और थोड़ा आग जो बचा था उसे फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने बुझाया. दरअसल जनरेटर रूम के पास बने राहगीरों के लिए शेड के उपर पेड़ के सूखे पत्ते जमा थे. बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण तार जलने से पत्तों में भी आग लग गया. ऊपर होने के कारण उसे बुझाने में काफी मशक्कत करना पड़ा, इसी बीच मजिस्ट्रेट बिल्डिंग में भी शॉर्ट सर्किट से आग गया जिसे भी, कर्मचारियों द्वारा बुझाया गया. अच्छी बात यह रही कि आग से किसी न्यायालय कक्ष और कार्यालय में रखें कागजातों का कोई नुकसान नहीं हुआ. बताते चले की नव निर्मित टेन कोर्ट बिल्डिंग में आग सेफ्टी के सभी तरह के यंत्र और सुविधाएं लगायी गयी है. परंतु उचित ट्रेंड स्टाफ नहीं रहने के कारण उसका प्रयोग नहीं किया जा सका. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पुनीत कुमार गर्ग ने न्यायालय परिसर में लगी आग का निरीक्षण किया और संबंधित विभागों को अग्रतर कारवाई का निर्देश दिया ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना ना हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है