मढ़ौरा. थाना क्षेत्र के बरदहिया गांव में पूर्व के विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में 70 वर्षीय वृद्ध महिला बसमतिया देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. पीड़िता ने दर्ज प्राथमिकी में सचिन कुमार, ललन राय और ललन राय की पत्नी को आरोपित किया है. उन्होंने बताया कि सभी ने मुक्का, लाठी और दाब तलवार से हमला किया, जिससे सिर पर गंभीर चोट लगी. साथ ही महिला की गर्दन से सोने की चेन भी नोच ली गयी. इसी मामले में ललन राय की पत्नी मीना देवी ने भी दरोगा राय सहित आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने कहा कि आरोपितों ने लाठी-डंडे से हमला किया और पति-पुत्र को भी पीटा. दूसरी ओर, थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में बारात से खाना खाकर लौट रहे युवक गुड्डू कुमार पर हमला कर सोने की चेन और 2000 नकद लूट लिये गये. पीड़ित के अनुसार, राजू, राहुल और नितेश कुमार ने उसे रास्ते में घेरकर गाली-गलौज, कट्टा दिखाकर धमकी दी और विरोध करने पर कट्टे के बट से सिर पर हमला कर घायल कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है