21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : रामधार सिंह बीएड कॉलेज में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ

Saran News : खंड के आमडाढी पंचायत स्थित पचरूखिया गांव का रामाधार सिंह शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय शुक्रवार को शिक्षा के राष्ट्रीय केंद्र के रूप में तब्दील हो गया.

एकमा. प्रखंड के आमडाढी पंचायत स्थित पचरूखिया गांव का रामाधार सिंह शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय शुक्रवार को शिक्षा के राष्ट्रीय केंद्र के रूप में तब्दील हो गया. यहां ‘आधुनिक राष्ट्रीय ज्ञान कुंभ पर आधारित प्राचीन शिक्षा प्रणाली’ विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी की भव्य शुरुआत हुई. इस ज्ञान महाकुंभ का उद्घाटन जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो प्रमेन्द्र कुमार वाजपेयी ने दीप प्रज्वलित कर किया.

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कुलपति ने भारत की प्राचीन शिक्षा व्यवस्था की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नयी पीढ़ी को भारतीय ज्ञान परंपरा से जोड़ना समय की मांग है. उन्होंने तक्षशिला, नालंदा और गुरुकुल जैसे संस्थानों की शिक्षण पद्धति को आधुनिक शिक्षा व्यवस्था में सम्मिलित करने पर बल दिया.

एनइपी से जुड़ेगा पारंपरिक ज्ञान: गौतम सिंह

विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व मंत्री गौतम सिंह ने नयी शिक्षा नीति पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि यह नीति भारत की पारंपरिक शिक्षा प्रणाली को आधुनिक संदर्भ में जोड़ने का सशक्त माध्यम है. उन्होंने वैदिक ज्ञान, नैतिक शिक्षा और गुरुकुल परंपरा की पुनर्स्थापना की आवश्यकता जतायी. महाविद्यालय के सचिव इंजीनियर जयप्रकाश सिंह ने बताया कि यह संगोष्ठी 30 एवं 31 मई तक चलेगी. इसका उद्देश्य भारत की प्राचीन शिक्षा व्यवस्था की विशेषताओं को समझना और उन्हें वर्तमान शैक्षिक ढांचे में समाहित करने के मार्ग तलाशना है. संगोष्ठी के दौरान वैदिक शिक्षा, गुरुकुल परंपरा, तक्षशिला-नालंदा जैसे प्राचीन विश्वविद्यालयों की शिक्षण प्रणाली, गुरु-शिष्य परंपरा, और भारतीय ज्ञान परंपरा की आधुनिक प्रासंगिकता जैसे विषयों पर संवाद, शोध पत्र प्रस्तुति और परिचर्चा की जा रही है.कार्यक्रम में पुस्तक प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम और संवाद सत्र प्रतिभागियों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. देशभर से आये शिक्षाविद, प्राचार्य, शोधार्थी और विशेषज्ञ कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel