सोनपुर. थाना अंतर्गत गत शनिवार को विशेष छापामारी समकालीन अभियान के तहत पुलिस पर हमला सहित रंगदारी व गंभीर मारपीट के कई कांडों में वांछित अभियुक्त रामजी राय को गिरफ्तार किया गया. वहीं पूर्व से आर्म्स एक्ट, रंगदारी, गंभीर मारपीट के कई कांडों में वांछित नुनु सिंह को श्यामबाबू चौधरी उर्फ कचकच, संजीत कुमार एवं आनंद कुमार के साथ अवैध शराब कारोबार करते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. जिसमें सोनपुर थाना में मद्यनिषेध अधिनियम दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार रामजी राय सोनपुर के जैतिया, नुनु सिंह सोनपुर के परवेजाबाद, श्यामबाबू चौधरी उर्फ कचकच सोनपुर के बरबट्टा, संजीत कुमार सोनपुर के चित्रसपुर व आनंद कुमार वैशाली के राजापाकर के रहने वाले है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है