छपरा. लायनिस्टिक वर्ष 2024-25 में लायंस क्लब ऑफ छपरा द्वारा प्रायोजित लायंस क्लब ऑफ मशरक का भव्य चार्टर समारोह का आयोजन रविवार के देर शाम ऋषभ रेस्टोरेंट एंड बैंक्वेट हॉल, मशरक में ऐतिहासिक वातावरण में सम्पन्न हुआ. जिसमे लायंस क्लब ऑफ मशरक का विधिवत गठन किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन गणवंत कुमार मलिक उपस्थित रहे. क्लब के सदस्यों का सदस्यता शपथ लायन संगीता नंदा (वीडीजी -1) ने दिलायी तथा क्लब के पदाधिकारियों का पदस्थापना प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक लायन डॉ एसके पांडेय ने किया. समारोह का संचालन लायन मनोज कुमार वर्मा “संकल्प” द्वारा किया गया, जिन्होंने पूरे कार्यक्रम में उत्साह और ऊर्जा बनाए रखी. समारोह की अध्यक्षता लायंस क्लब ऑफ छपरा के अध्यक्ष लायन डॉ विकाश कुमार सिंह ने करते हुए अपने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों और सदस्यों का हार्दिक अभिनंदन कर क्लब के सेवा मिशन पर प्रकाश डाला. मौके पर लायन मनोज कुमार वर्मा संकल्प (डिस्ट्रिक्ट ट्रेजरर ), लायन गीता शर्मा (डिस्ट्रिक्ट एडिटर), लायन सुशील वर्मा (जेडसी ) एवं लायंस क्लब ऑफ छपरा के सभी वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे. लायंस क्लब ऑफ मशरक के नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन डॉ अवनिन्द्र शरण सिंह, उपाध्यक्ष लायन संजय कुमार सिंह, सचिव लायन अमित सिंह, कोषाध्यक्ष लायन रविश कुमार सानू, संरक्षक लायन इमामुद्दीन जौहर साफियाबादी, निदेशक मण्डल में लायन डॉ प्रभुनाथ ओझा, लायन सुधांशु सिंह, लायन डॉ अजय यादव, लायन डॉ हरिशंकर प्रसाद, लायन अर्चना सिन्हा, लायन चंद्रकेत नारायण सिंह, लायन दिनेश कुमार सिंह, लायन सुजीत कुमार सिंह, लायन दीपक कुमार एवं अन्य सभी निदेशकों को शपथ दिला हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है