मशरक. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में रोगी कल्याण समिति के पुनर्गठन के बाद शुक्रवार की शाम पहली बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता समिति के शासी निकाय अध्यक्ष सह बीडीओ पंकज कुमार ने की. बैठक में अस्पताल की मूलभूत सुविधाओं के सुधार को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय सर्वसम्मति से लिये गये. बैठक के दौरान अस्पताल परिसर में जमा बारिश के पानी की निकासी की व्यवस्था की जायेगी. जीर्ण-शीर्ण शौचालय एवं बाथरूम की शीघ्र मरम्मत करायी जायेगी. प्रसव के समय उपस्थित रहने वाली आशा कार्यकर्ताओं के लिए विश्राम गृह की व्यवस्था होगी. अस्पताल में आंख जांच कक्ष का निर्माण किया जायेगा और जल्द ही टेक्नीशियन द्वारा जांच की शुरुआत कराई जायेगी जैसै निम्नलिखित बिंदुओं पर सहमति बनी. बैठक का संचालन रोगी कल्याण समिति के सचिव एवं चिकित्सा प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप ने किया. उन्होंने बताया कि समिति के नवचयनित सदस्यों में डॉ चंद्रशेखर सिंह, राजेश तिवारी, नगर पंचायत वार्ड सदस्य, डॉ रवीन्द्र सिंह, गंगौली निवासी, सविता देवी, आशा फैसिलिटेटर, अरना, रोहित कश्यप, स्थानीय निवासी, मंजू देवी, आशा कार्यकर्ता अनुसूचित जाति प्रतिनिधि, मशरक दक्षिण टोला शामिल थे. चिकित्सा प्रभारी डॉ कश्यप ने बताया कि वर्तमान में रोगी कल्याण समिति कोष में लगभग ₹26,000 उपलब्ध हैं, जो मरीजों से रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में प्राप्त होते हैं. उन्होंने बताया कि भव्या ऐप के माध्यम से प्रतिमाह ₹15,000 की राशि मिलने की व्यवस्था है, लेकिन जनवरी 2024 से यह राशि नहीं मिल पायी है. जैसे ही यह राशि प्राप्त होती है, बैठक में लिये गये निर्णयों के अनुसार कार्य आरंभ कराये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है