छपरा. नगर निगम क्षेत्र से सटे सदर प्रखंड के पार्वती आश्रम के सामने की आवंटित 10 कट्ठा की जमीन पर असैन्य पॉलीक्लिनिक का निर्माण कार्य मंगलवार को शिलान्यास के साथ शुरू हो गया. शिलान्यास भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के पूर्व सैनिक कल्याण विभाग के सचिव डॉ नितिन चंद्रा, गृह सचिव बिहार प्रणव कुमार, जिलाधिकारी अमन समीर, पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष,निदेशक सैनिक कल्याण मृगेंद्र कुमार, मेजर जनरल सॉरी चक्र विजेता मनोज नटराजन, ब्रिगेडियर नवनीत नारायण, केंद्रीय सैनिक कल्याण बोर्ड के सचिव ब्रिगेडियर दिग्विजय सिंह बसेड़ा, कर्नल संतोष कुमार त्रिपाठी, कर्नल मनीष कुमार और अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया. आधारशिला रखने के बाद सचिव ने कहा कि यह सेवानिवृत सैनिकों और उनके परिवार जनों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए एक बेहतर पहल है. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि सारण में विकास की एक और इबारत इसी महीने लिखी गई है.
एक करोड़ के लागत से शुरू हुआ निर्माण
इस पॉलीक्लिनिक का निर्माण में लगभग एक करोड़ रुपये की लागत आयेगी. इतनी राशि से ओपीडी, पैथोलॉजी, मेडिसिन, फिजियोथैरेपी और अन्य सुविधाएं बहाल होगी. पहले चरण में ग्राउंड फ्लोर में निर्माण कार्य पूरा होगा इसके बाद आवश्यकता अनुसार अन्य सुविधाएं बढ़ाते हुए जी प्लस पांच तक की बिल्डिंग भविष्य में हो सकती है. 25000 वर्ग फीट में अस्पताल का निर्माण होगा और शेष स्थल पर पार्किंग आदि की सुविधा होगी. पुलिस भवन निर्माण निगम जेपी इलेक्ट्रिकल्स के माध्यम से निर्माण करवायेगी.हजारों सेवानिवृत्त सैनिक और परिजन लें सकेंगे इसका लाभ
अधिकारियों ने बताया कि सारण में कम से कम 20 हजार से अधिक सेवानिवृत्त सैनिक है. इतने ही लगभग उनके परिजन भी होंगे जिनको इस अस्पताल से लाभ मिलेगा. यहां आकर भी अपना इलाज करा सकेंगे. सारण के लिए यह गर्व की बात है कि एक के बाद एक कई योजनाएं धरातल पर उतरने लगी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है