परसा. नगर पंचायत परसा बाजार के वार्ड संख्या 19 अंतर्गत मस्तीचक गायत्री मंदिर के समीप स्थित पोखर में छठ घाट निर्माण कार्य का शुभारंभ मुख्य पार्षद ऐशा खातून, वार्ड पार्षद रुक्मणि देवी तथा एडवोकेट अतुल कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति रही, जिन्होंने इस बहुप्रतीक्षित कार्य की शुरुआत पर हर्ष जताया. मुख्य पार्षद ऐशा खातून ने बताया कि प्रत्येक वर्ष छठ महापर्व के दौरान छठव्रतियों को घाट की असुविधा के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. अन्य तरफ से जल्दी और छठ घाटों का निर्माण कराया जायेगा. इस संबंध में स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत की गईं थी.लोगों की इस मांग को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी (ईओ) रजनीश कुमार से बातचीत कर घाट निर्माण कार्य को स्वीकृति प्रदान की गई.लगभग 14 लाख 75 हजार रुपये की लागत से इस छठ घाट का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाना है, जिससे आने वाले छठ पर्व में व्रतियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो.शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मुख्य पार्षद प्रतिनिधि करमुल्लाह, वार्ड पार्षद अजमुल्लाह अंसारी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सनोज कुमार, आमोद शर्मा, जंग बाबू दास, राकेश राय, राजकिशोर, दामोदर श्रीवास्तव, विनय कुमार उपाध्याय, आचार्य विकास शर्मा, राम बिहारी, शैलेंद्र कुमार सहित अनेक गण्यमान्य एवं ग्रामीण मौजूद रहे. इस सराहनीय पहल के लिए उपस्थित ग्रामीणों ने मुख्य पार्षद एवं नगर पंचायत प्रशासन का आभार व्यक्त किया और कहा कि अब छठ पर्व के दौरान श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं होगी. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए नगर प्रशासन की भूमिका की भी सराहना की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है