दाउदपुर (मांझी). स्थानीय थाना पुलिस ने मंगलवार देर शाम संध्या गश्ती के दौरान जगतिया गांव से तीन नशेड़ियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में गयासुद्दीन निवासी बलेसरा, ब्रजेश कुमार सिंह बलेसरा और रोहित कुमार पटेल बनियापुर शामिल हैं. थानाध्यक्ष रिंकी मिश्रा ने बताया कि गश्ती के दौरान तीनों को संदिग्ध हालत में पकड़ा गया, जो नशे की हालत में थे. पूछताछ के उपरांत तीनों को न्यायिक हिरासत में छपरा भेज दिया गया. इसी दिन थाना पुलिस ने एक अन्य कार्रवाई में कोहड़ा गांव में छापामारी कर चोरी की दो बाइक के साथ एक आरोपित मृत्युंजय कुमार पूरी को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर स्व श्रीनाथ पूरी के घर पर छापा मारा गया, जहां एक ही नंबर की दो बाइक बरामद हुईं. पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त कर मृत्युंजय कुमार को हिरासत में ले लिया. प्रारंभिक जांच के बाद उसे भी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है