तरैया. थाना क्षेत्र के चंचलिया गांव में जमीन के विवाद में हुई मारपीट की घटना में दोनों पक्षों से चार लोग घायल हो गये है. वहीं दोनों पक्षों से एक-दूसरे को आरोपित करते हुए 11 लोगों समेत पांच अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. एक पक्ष के दीपक कुमार महतो के द्वारा दर्ज प्राथमिकी में अशोक यादव, नंदकिशोर साह व प्रमोद शर्मा के पुत्र को आरोपित किया गया. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि तीनों लोग मिलकर जबरन जमीन पर मिट्टी भर रहे थे. जबकि उक्त जमीन का मामला छपरा न्यायालय में लंबित है. जिसका नोटिस न्यायालय के द्वारा भेजा गया है उसके बाद भी मिट्टी भर रहे थे. विरोध करने पर लाठी, डंडा, तलवार से हमला का मुझे व मेरे भाई सुनील महतो गंभीर रूप से घायल कर दिये. वहीं दूसरे पक्ष के धर्मेन्द्र कुमार यादव के द्वारा दर्ज प्राथमिकी में दिलीप महतो, सरोज महतो, संजय महतो, विजय महतो, सुनील महतो, दीपक महतो, अमित कुमार, बिट्टू कुमार समेत पांच अज्ञात लोगों को भी आरोपित किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि सभी आरोपितों ने लाठी, डंडा, तलवार से लैस होकर आये और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. मारपीट के दौरान मुझे व विशाल कुमार को मारपीट कर घायल कर पांच हजार रुपये छीन लिये. सभी घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस दोनों पक्षों पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है