एकमा. मंगलवार को हुई झमाझम बारिश जहां भीषण गर्मी से राहत लेकर आयी, वहीं दूसरी ओर सांप के बिलों में पानी भर जाने के कारण सर्प बाहर निकल आए, जिससे चार अलग-अलग गांवों में चार लोग सर्पदंश का शिकार हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना एकमा, रसूलपुर और दाउदपुर थाना क्षेत्रों के विभिन्न गांवों की है. सर्पदंश के शिकार सभी लोगों को एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को स्वस्थ घोषित कर दिया गया. घायलों की पहचान सुगांति देवी, पत्नी परमेश्वर साह, निवासी पचुरूखिया गांव, थाना एकमा निशा कुमारी, पुत्री सुविधा महतो, निवासी योगिया गांव, थाना रसूलपुर रोहित राम, पुत्र चंदेश्वर राम, निवासी बेनउत गांव, आदित्य कुमार पांडेय, पुत्र अजय पांडेय, निवासी बरेजा गांव, थाना दाउदपुर के रूप में हुई है. सभी पीड़ित सुबह के समय खेत-बधार जाने या टहलने निकले थे, तभी सांप ने उन्हें डंक मार दिया. स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद अब सभी सुरक्षित और अपने घर लौट चुके हैं.
पुलिस ने छह अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
परसा. स्थानीय थाना पुलिस ने विभिन्न मामलों में फरार चल रहे चार वारंटियों समेत कुल छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वर्षों से फरार चल रहे जिन चार वारंटियों को पकड़ा गया है, उनमें मरार गांव निवासी स्वर्गीय सत्तार का पुत्र हारून, देवानंद साह का पुत्र देव कुमार साह, महावीर साह का पुत्र चंद्रिका साह तथा सहबीर साह का पुत्र सतेंद्र साह शामिल हैं. इसके अलावा थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में शराब पीकर हंगामा कर रहे दो शराबियों को भी गिरफ्तार किया गया. पकड़े गये शराबियों में बहमारर गांव निवासी बबन शर्मा का पुत्र मिंटू शर्मा तथा अन्याय गांव निवासी स्व. राम स्वरूप साह का पुत्र सरयुग साह शामिल हैं. दोनों के विरुद्ध थाना में सनहा दर्ज कर छपरा व्यवहार न्यायालय भेज दिया गया. पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने में मदद मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है