नगरा. सीमावर्ती गौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर नहर के समीप शनिवार को दो बाइकों के बीच आमने–सामने की टक्कर में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसा इतना जबरदस्त था कि टक्कर के बाद दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गये और सवार युवक दूर जा गिरे. घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गयी. स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा पहुंचाया, जहां से तीन की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों बाइकों पर दो-दो युवक सवार थे. रामपुर नहर के समीप तेज गति में आ रही दोनों बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी. दुर्घटना में घायल युवकों की पहचान गौरा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी मुन्ना राउत के पुत्र संदीप कुमार, अशोक कुमार के पुत्र श्रावण साह, राजकुमार रावत के पुत्र कृष्ण रावत और हरिचंद्र रावत के पुत्र विवेक कुमार के रूप में हुई है. इनमें विवेक कुमार का इलाज नगरा सीएचसी में जारी है, जबकि अन्य तीन को बेहतर इलाज के लिए छपरा रेफर कर दिया गया है. चिकित्सकों के अनुसार संदीप, श्रावण और कृष्ण की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है,प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों वाहन तेज रफ्तार में थे और सड़कों पर कोई गति नियंत्रण व्यवस्था नहीं होने के कारण यह हादसा हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है