24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : एटीएम से कार्ड बदल कर 80 हजार की ठगी

Saran News : थाना क्षेत्र के आंबेडकर चौक स्थित स्टेट बैंक एटीएम सेवा केंद्र से एक युवक द्वारा कार्ड की हेराफेरी कर 80 हजार रुपये की ठगी किये जाने का मामला सामने आया है.

दाउदपुर /मांझी. थाना क्षेत्र के आंबेडकर चौक स्थित स्टेट बैंक एटीएम सेवा केंद्र से एक युवक द्वारा कार्ड की हेराफेरी कर 80 हजार रुपये की ठगी किये जाने का मामला सामने आया है. घटना के बाद पीड़ित प्रमोद मांझी ने दाउदपुर थाना में अज्ञात के विरुद्ध आवेदन देकर कार्रवाई व रुपये की बरामदगी की गुहार लगायी है. वहीं इस घटना के बारे में प्रमोद मांझी ने बताया कि वह बुधवार की सुबह करीब नौ बजे दास मार्केट स्थित एसबीआइ एटीएम में रुपये निकालने पहुंचे थे. इस दौरान एक युवक एटीएम बूथ के अंदर मौजूद था, जो बार-बार जल्दी करने का दबाव बना रहा था.प्रमोद मांझी के अनुसार, रुपये नहीं निकलने पर जब वे थोड़ी देर के लिए एक ओर हटे, तभी युवक ने चालाकी से उनका एटीएम कार्ड बदल लिया और बाद में उनके कार्ड से 80 हजार रुपये निकाल लिए.इस संबंध में दाउदपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फर्जी निकासी करने वाले व्यक्ति की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.

परसौना में दो पक्षों में मारपीट और लूटपाट का आरोप

परसा. थाना क्षेत्र के परसौना गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट व लूटपाट की घटना सामने आयी है.इस मामले में दोनों पक्षों द्वारा परसा थाने में लिखित आवेदन देकर कुल आठ लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्रथम पक्ष के भूषण कुमार ने थाने में दिए आवेदन में बताया कि 16 जून को वह परसौना पुरानी बाजार गए हुए थे. इसी दौरान कुछ लोगों ने रोककर गाली-गलौज किया और मारपीट कर घायल कर दिया. इस मामले में उन्होंने छह लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.वहीं, दूसरे पक्ष के धनंजय कुमार ने लिखित आवेदन में आरोप लगाया है कि विवाद के दौरान चाकू दिखाकर 50 हजार रुपये नकद तथा गले से सोने की चेन छीन ली गयी.इस मामले में उन्होंने दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.पुलिस ने दोनों पक्षों के आरोपों के आधार पर मामले की प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. घटनास्थल पर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस गश्त भी तेज कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel