छपरा. बिहार सरकार की नीति न्याय के साथ विकास पर आधारित है. जिसका उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग को न्याय संगत और सामान्य अवसर प्रदान करना है. सरकार की यह प्रतिबद्धता है कि विकास का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे. इसी उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिनका लक्ष्य समाज के कमजोर वर्गों को सहायता और संबल देना है, ताकि उनके आत्म सम्मान में वृद्ध और उन्हें गरिमापूर्व जीवन जीने का अवसर मिले. ये बातें राज्य सरकार के विज्ञान प्रावैद्यिकी मंत्री सह सारण जिला प्रभारी सुमित कुमार सिंह ने भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह में सामाजिक सुरक्षा के तहत सरकार की ओर से 400 के जगह 1100 रुपये पेंशन किये जाने के शुभारंभ के दौरान कही. उन्होंने यह भी कहा कि राजय में विकास की गंगा बह रही है. सरकार को हर वर्ग की चिंता है.
डीएम ने दी योजनाओं की जानकारी
इस अवसर पर डीएम अमन समीर ने सारण के लाभुकों की संख्या और दी गयी राशि को लेकर जानकारी दी. कार्यक्रम में जिप अध्यक्ष जयमीत्रा देबी, पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष, उप विकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, सहायक उप निदेशक राहुल कुमार, एनडीसी रवि प्रकाश, डीइओ आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के पटना में आयोजित कार्यक्रम को भी दिखाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है