22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : यूनिक आइडी नंबर बतायेगा आपके घर का पता, शुरू हुई जीआइएस मैपिंग व प्रॉपर्टी सर्वे

Saran News : छपरा नगर निगम क्षेत्र के मकानों को अब यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर मिलेगा. यह नंबर हर घर की डिजिटल पहचान होगा, जिसकी मदद से नगर निगम को प्रॉपर्टी टैक्स, विकास योजना और नागरिक सेवाओं के क्रियान्वयन में बड़ी सहूलियत मिलेगी.

छपरा. छपरा नगर निगम क्षेत्र के मकानों को अब यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर मिलेगा. यह नंबर हर घर की डिजिटल पहचान होगा, जिसकी मदद से नगर निगम को प्रॉपर्टी टैक्स, विकास योजना और नागरिक सेवाओं के क्रियान्वयन में बड़ी सहूलियत मिलेगी. इस कार्य के लिए नगर निगम ने जीआइएस (भौगोलिक सूचना प्रणाली) मैपिंग और डोर-टू-डोर प्रॉपर्टी सर्वे की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

गौरतलब हो कि गुरुवार को महापौर की अध्यक्षता में नगर निगम कार्यालय में इस योजना को लेकर बैठक आयोजित की गयी. इसमें नगर निगम के अधिकारी और जीआइएस मैपिंग से जुड़ी एजेंसी सीइ इन्फो सिस्टम के प्रतिनिधि मौजूद रहे. एजेंसी के अधिकारी तनुज सिंह ने बताया कि प्रत्येक मकान को नौ अंकों की यूनिक प्लेट दी जायेगी, जो जोन, सेक्टर और होल्डिंग नंबर पर आधारित होगी.

डिजिटल प्लेट से मिलेगी मकान की पूरी जानकारीमैपिंग के बाद हर मकान की लंबाई, चौड़ाई, चौहद्दी, निर्माण प्रकृति, नाला, सड़क और गलियों से जुड़ी जानकारी डिजिटल रूप से नगर निगम के रजिस्टर में दर्ज होगी. मकान मालिकों को भी उनके घर से संबंधित संपूर्ण विवरण उपलब्ध कराया जायेगा. यह कार्य तीन चरणों में होग. पहले चरण में नगर क्षेत्र का जीआइएस आधारित नक्शा तैयार किया जायेगा. वहीं दूसरे चरण में प्रत्येक संपत्ति का विस्तृत सर्वे कर डाटा इकट्ठा किया जायेगा. इसके अलावा तीसरे चरण में डिजिटल एप्लीकेशन तैयार कर संपत्ति डाटा को नक्शे से जोड़ा जायेगा.

शहर की तस्वीर बदलेगा यह सर्वे

नगर विकास विभाग की ओर से प्राप्त सैटेलाइट इमेज के आधार पर जीआइएस मैपिंग शुरू की गयी है. एजेंसी द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे कर शहर की हर संपत्ति का टोपोग्राफिक सर्वे भी किया जायेगा. इससे भविष्य में योजनाओं का सुचारू संचालन और संसाधनों का उचित वितरण सुनिश्चित होगा.

शहरी सेवाओं को मिलेगी मजबूती

इस योजना से नगर निगम को बिलिंग, टैक्स संग्रह, जलनिकासी, सफाई, रोशनी, सड़क निर्माण, पुल-पुलिया विकास, यातायात नियंत्रण आदि कार्यों में भी आसानी होगी. साथ ही नगर क्षेत्र में स्कूल, अस्पताल, उद्योग, कॉलोनियों, वॉटरबॉडीज आदि की सटीक जानकारी भी आसानी से मिल सकेगी. इस दौरान बैठक में उप नगर आयुक्त सुनील कुमार, स्वच्छता प्रभारी संजीव कुमार मिश्र, टाउन प्लानर अनीश राय, सिटी मैनेजर वेद प्रकाश वर्णवाल, अरविंद कुमार, सिटी मिशन मैनेजर सुधीर कुमार हिमांशु सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel