पानापुर. सारण तटबंध पर बसे भूमिहीन परिवारों द्वारा विस्थापन की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी के बाद शुक्रवार को सीओ अभिजीत कुमार मौके पर पहुंचे एवं भूमिहीन परिवारों से बात की. उन्होंने बताया कि भूमिहीन परिवारों की बसावट के लिए सरकारी जमीनों को चिह्नित किया जा रहा है. उन्होंने मौके पर उपस्थित माले नेता सभापति राय सहित अन्य जनप्रतिनिधियों से भी इस कार्य मे मदद करने की अपील की. मालूम हो कि सारण तटबंध के किलोमीटर 40 से किलोमीटर 80 के बीच चौड़ीकरण कार्य चल रहा है जिससे सारण तटबंध पर बसे भूमिहीन परिवारों को विस्थापन का भय सताने लगा है. गुरुवार को ग्रामीणों ने सारंगपुर जानकी चौक पर बैठक की थी जिसमें अन्यत्र जमीन नही मिलने की स्थिति में आंदोलन की धमकी दी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है