छपरा. स्नातक सत्र 2021-24 तथा सत्र 2022-25 की मौखिक तथा प्रयोगिक परीक्षा पूर्व में आयोजित करायी जा चुकी है. हालांकि कुछ परीक्षार्थी विभिन्न कारणों से परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सके थे. ऐसे परीक्षार्थियों के लिए के प्रायोगिक तथा मौखिक परीक्षा आयोजित कराने के लिए विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने गाइडलाइन जारी किया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि छपरा, सीवान व गोपालगंज के वैसे परीक्षार्थी जो किसी कारण से प्रायोगिक तथा मौखिक की परीक्षा से वंचित रह गये हैं. वह 21 मई को परीक्षा दे सकेंगे. सारण जिले के जो भी परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित रह गये हैं. वह राजेंद्र कॉलेज स्थित केंद्र पर पहुंचकर प्रायोगिक व मौखिक परीक्षा देंगे. जबकि सीवान के परीक्षार्थी डीएवी कॉलेज सीवान स्थित केंद्र पर परीक्षा देंगे. जबकि गोपालगंज के परीक्षार्थी कमला राय कॉलेज गोपालगंज में प्रयोगिक व मौखिक परीक्षा देंगे. इसे लेकर सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को गाइडलाइन जारी कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है